विशेष रिपोर्ट ✍️ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

नई दिल्ली।
आपदा, दुर्घटना, बीमारी, अपराध या किसी अन्य आपात स्थिति में अगर आपके पास सही जानकारी और सही संपर्क नंबर हो, तो किसी की जान बचाई जा सकती है। आम नागरिकों की मदद के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने अनेक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके आप तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह नंबर न सिर्फ मुफ्त हैं, बल्कि 24 घंटे सक्रिय रहते हैं।
हम आपके लिए लेकर आए हैं सभी जरूरी टोल फ्री नंबरों की एक विस्तृत सूची, जिन्हें हर व्यक्ति को जानना और अपने फोन में सेव करके रखना चाहिए। कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं:
प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक टोल फ्री नंबरों की सूची:
(सभी नंबर 24×7 सेवा में सक्रिय)सेवा का नामटोल फ्री नंबर मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल 181 विद्युत सेवा 1912 पशु चिकित्सा सेवा 1962 पुलिस सेवा 112, 100 अग्निशमन सेवा 101 एंबुलेंस सेवा 102 यातायात पुलिस 103 आपदा प्रबंधन 108 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 रेलवे पूछताछ 139 भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन 1031 रेल दुर्घटना रिपोर्टिंग 1072 सड़क दुर्घटना सहायता 1073 मुख्यमंत्री सहायता लाइन 1076 क्राइम स्टॉप (छेड़छाड़ आदि) 1090 महिला सहायता हेल्पलाइन 1091 भूकंप आपदा सहायता 1092 बाल शोषण हेल्पलाइन 1098 किसान कॉल सेंटर 1551 नागरिक कॉल सेंटर 155300 ब्लड बैंक सेवा 9480044444 साइबर अपराध रिपोर्टिंग 1930
नोट:
- ये सभी नंबर टोल फ्री हैं और किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन से कॉल किए जा सकते हैं।
- इन नंबरों को अपने परिवार, मित्रों, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस ग्रुप आदि में जरूर साझा करें।
- सही समय पर सही नंबर मिल जाने से कई बार जीवन की रक्षा संभव होती है।
कृपया यह सूची सभी ग्रुप्स में भेजें और जनहित में इसे अधिकतम लोगों तक पहुंचाएं।
– वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा