अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत सिटी।वरिष्ठ नागरिक समिति सोजत की ओर से रविवार को लुण्डावास ग्राम स्थित सिद्धी भुढ़ायत माता मंदिर प्रांगण में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समिति की गतिविधियों की जानकारी दी।

समारोह में समाजसेवी और भामाशाह अनोपसिंह लखावत,पुष्पतराज मुणोत, राजनारायण हर्ष, लक्ष्मणराम पालड़िया, सत्यनारायण गोयल, लक्ष्मीनारायण जोशी एवं विकास टांक ने संबोधित किया। इस अवसर पर युवा सहयोगी सदस्य अनोपसिंह लखावत, मदनलाल गहलोत, विकास टांक एवं ललित उणेचा का भी स्वागत किया गया।
समारोह में समिति के सदस्यों द्वारा एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही नगर के विकास स्वच्छता और सामाजिक समरसता को लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने अपने विचार साझा किए। जिसने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
बाबूलाल गहलोत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे स्नेह मिलन कार्यक्रम समाज में अपनत्व और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।

इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र व्यास, वरिष्ठ नागरिक समिति के मदनलाल चौहान, प्रभु लाल रांगी, हरिओम प्रजापति, अरविंद ओझा, ब्रजमोहन राठी, भोमाराम सोलंकी, मोहनलाल राठौड़, देवीलाल सांखला ,अशोक सेन, ठाकुरदत्त शर्मा, श्यामलाल परिहार, त्रिभुवन नारायण जोशी,नंदकिशोर अग्रवाल, मोहनलाल प्रजापत, हजारीराम कुमावत,रमेश व्यास और जवरीलाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.रशीद ग़ौरी ने किया।
