अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। जोधपुर जिले की बिलाड़ा तहसील के ग्राम भावी में मात्र तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध और दरिंदगी के विरोध में सोजत में वाल्मीकि समाज के आह्वान पर सोमवार को विशाल आक्रोश रैली निकाली गई।

रैली जैतारणिया गेट से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार मार्ग से होती हुई उपखंड कार्यालय तक पहुंची।
रैली मे वाल्मिकी समाज के पंच-चौधरी और समाजबंधुओं के साथ सोजत के गणमान्य नागरिकों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में भाग लिया और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
उपखंड कार्यालय पहुंचने पर मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपराधी को शीघ्र कठोरतम सजा देने के साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता एवं मुआवजा देने की मांग की गई।

आक्रोश रैली में वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष रमेशलाल ढ़ंजा, मंगलाराम चनाल, समाज के चौधरी पन्नालाल चांवरिया, अंबालाल खोखर, एडवोकेट आनंद भाटी, जुगलकिशोर निकुमं, राजेश तंवर, श्रीमती एश्वर्या सांखला, महेंद्र पालरिया, बालमुकुंद गेहलोत, नरपतराज सोलंकी, गौतम तंवर,महेन्द्र टाँक,सैयद साजिद अली,जमील कादरी, राजू भाई तंवर, जोगेश जोशी, हिरालाल काठेड़, तरुण सोलंकी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
रैली के दौरान नारेबाजी कर लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे दरिंदों को उदाहरणीय सजा दी जाए ताकि समाज में दोबारा कोई ऐसी घिनौनी घटना न हो सके।
