श्री नामा माता मित्र मंडल सोजत द्वारा आयोजित 14वीं वार्षिक पैदल यात्रा इस वर्ष 29 अक्टूबर 2025 से बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रारंभ होगी। यह यात्रा सोजत सिटी से रवाना होकर देसूरी नामा माता मंदिर बोराणा परिवार की कुल देवी व कुल देवता चारभुजा जी तक जाएगी और माता जी की चूंदड़ी 25 मीटर के साथ और छप्पन भोग माताजी को लगाया जाएगा और यात्रा में शामिल सैकड़ों भक्त माता नामा के जयकारों ,ढोल डीजे के साथ नाचते हुई पैदल चलेंगे और भक्ति भाव से यात्रा को सफल बनाएंगे।

यात्रा का आयोजन प्रकाश बोराणा , जीत बोराणा वहीं आयोजन समिति में मदन बोराणा, गजू बोराणा, अशोक बोराणा, महेंद्र बोराणा सहित समस्त बोराणा परिवार द्वार रूप से योगदान दे रहे हैं।
2 नवंबर 2025 को दिन में महिला भजन संध्या एवं महापरसादी का आयोजन रखा गया है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे।
रात में प्रसिद्ध भजन गायक दलपत जी चौहान (सुमेरपुर) द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्ति रस में डूबने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे।
भक्ति और एकता का प्रतीक बनेगी यात्रा
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा सोजत शहर के भक्तों की श्रद्धा और सामूहिक सहभागिता का उदाहरण बनेगी। मां नामा के जयकारों से वातावरण गूंज उठेगा और यात्रा मार्ग में जगह-जगह भक्तजन श्रद्धापूर्वक स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था करेंगे।
श्री नामा माता मित्र मंडल सोजत की यह यात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और भक्ति का संदेश भी देती है।
