अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत – माली सैनी समाज का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह संत शिरोमणि श्रीलिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान, अमरपुरा- नागौर के तत्वावधान में आयोजित होगा। संस्था के सदस्य एवं पाली जिला माली समाज के अध्यक्ष चौधरी ताराचंद टांक (सैनी) ने बताया कि प्रतिभाओं का आवेदन संस्था की वेबसाइट पर 30 अक्टूबर तक आनलाइन जमा होगा। अमरपुरा धाम स्थित स्मारक एवं देव मंदिर के नौवें पाटोत्सव के उपलक्ष में भव्य लोकार्पण ,विभिन्न धार्मिक व शैक्षिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विशाल भजन संध्या के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।
6 दिवसीय इस आयोजन का शुभारंभ 30 नवंबर को होगा जिसका समापन 5 दिसंबर को होगा। संस्थान की ओर से यह सातवां राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।
यह होंगे प्रतिभा आधार
इस समारोह में कक्षा 10, 12, स्नातक व अधिस्नातक में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले समाज बंधुओं का सम्मान किया जाएगा। साथ ही सत्र 24 -25 में राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित बंधुओं का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में पीएचडी उपाधि, नेट, सी.ए., एमबीबीएस वआयुर्वेद में डॉक्टर, जेआरएफ, आईआईटी, आईआईएम व नीट में प्रवेश लेने वाले तथा उच्चतम विभिन्न उपाधि प्राप्त बंधुओं के साथ-साथ राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बंधुओं का भी संस्थान के इस समारोह में सम्मान किया जाएगा।
इस निमित्त कक्षा 10 तथा कक्षा 12 की विज्ञान व कृषि संकाय में 90 प्रतिशत, 12वीं के कला व वाणिज्य संवर्ग में 85 प्रतिशत, विज्ञान व तकनीकी स्नातक में 75 प्रतिशत कला व वाणिज्य स्नातक 70 प्रतिशत तथा विज्ञान व तकनीकी में 70 प्रतिशत, अधि स्नातक में 70 प्रतिशत तथा कला व वाणिज्य अधिस्नातक में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी समारोह के निमित्त पात्र होंगे। अभी तक 635 आवेदन इस दृष्टि से संस्थान की वेबसाइट में भरे जा चुके हैं जिसमें 23 जिलों का प्रतिनिधित्व हो चुका है।
सर्वाधिक अंक वाली प्रतिभाओं को दिये जायेंगे पदक
समारोह में कक्षा 10, कक्षा 12, स्नातक व अधिस्नातक के विभिन्न संवर्गों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक व रजत पदक से भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले सभी प्रतिभाओं व राजकीय सेवा में चयनित समाज के बंधुओं का सचित्र विवरण संस्थान द्वारा प्रकाशित की जाने वाली प्रतिभा मंजूषा 2025 में प्रकाशित किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन की जांच का कार्य अमरपुरा संस्थान के कार्यालय टीम द्वारा प्रारंभ किया गया।
संस्थान के सचिव राधाकिशन तंवर व कार्यालय टीम के मांगीलाल गहलोत ने बताया कि संस्थान कोषाध्यक्ष कमल भाटी के मार्गदर्शन में टीकमचंद कच्छावा, रूपचंद टाक, रामेश्वर सैनी, राधेश्याम टाक, प्रमोद पंवार, सुरेश टाक, सुरेन्द्र सोलंकी, धर्मेंद्र सांखला, धर्मेंद्र सोलंकी सहित अनेक कार्यकर्ताओं द्वारा इस कार्य में सहभागिता दी गई।
विभिन्न धार्मिक आध्यात्मिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
अमरपुरा में होने वाले इस 6 दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारंभ रविवार 30 नवंबर से होगा। माली सैनी समाज के राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के पश्चात सोमवार 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक रामस्नेही संत व बड़ा रामद्वारा सूरसागर, जोधपुर के महंत परमहंस डा. रामप्रसाद महाराज के मुखारविंद से भक्तमाल कथा के श्रवण का लाभ भी श्रोताओं द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। चार दिवसीय यह कथा दोपहर 11 से प्रारंभ होगी। 4 दिसंबर को रात्रि में राजस्थान के अनेक प्रसिद्ध भजन गायकों की मधुर वाणी से भजन व संत शिरोमणि की वाणियां प्रस्तुत की जाएगी।
इस कार्यक्रम के निमित्त संस्थान के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत व अन्य पदाधिकारियों द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत सहित अनेक जन प्रतिनिधियों व शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है। 5 दिसंबर को देव मंदिर व स्मारक स्थल के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
