अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। दीपावली के शुभ अवसर पर सोमवार को प्रकाश हर्बल फैक्ट्री में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पाली जिला भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, जिला उपाध्यक्ष नरपत सोलंकी, जिला महामंत्री श्याम गेहलोत एवं जिला कोषाध्यक्ष राहुल मेवाड़ा शामिल हुए।

आगंतुक अतिथियों का पारंपरिक मारवाड़ी रीति-रिवाज से माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा की
“भाजपा संगठन को मजबूत बनाना और देश में चल रही विकास की गंगा में हर कार्यकर्ता का योगदान आवश्यक है।”
उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन सशक्तिकरण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रकाश सोलंकी, महेंद्र टांक, पार्षद जोगेश जोशी (लक्की), गणेश शर्मा, अर्जुन सोलंकी, संदीप सैनी, मनीष गेहलोत, कन्नू सोलंकी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर आपसी सौहार्द और एकता का सुंदर संदेश देखने को मिला।
