भीषण गर्मी में रखे बच्चों की सेहत का विशेष ख्याल : डॉ कावेड़िया
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। भीषण गर्मी पड़ रही है मौसमी बीमारियों ने अपने पांव फैलाना शुरू कर दिए। साथ ही हवा के साथ लू चल रही है। दोपहर होते ही सड़कें सूनी होने लगी हैं। ऐसे बच्चों की सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ मनीष कावेड़िया ने भीषण गर्मी में बच्चों में फैल रही बीमारियों को लेकर व्यक्त किए उन्होंने बताया कि तेज धूप में बच्चों का विशेष ख्याल रखें उन्हें साथ लेकर घर से नहीं निकलें, जो काम है उसे सुबह 10 बजे से पहले या चार बजे के बाद करें। डॉ कावेड़िया कहते हैं कि इस मौसम में धूप में जाने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। उससे बचाव के लिए बार-बार अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए। दिनभर में कम से कम पांच लीटर पानी पीना जरूरी है। बता दें कि इस मौसम में आदमी ज्यादातर बुखार, घुमनी, चक्कर सहित सिर में दर्द की शिकायतें एवं पतला पायखाना जैसी बीमारियां के शिकार हो जाते हैं। अगर इस तरह की बीमारियां का कोई लक्षण होता है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर दवा लें। इसी तरह बच्चों में उल्टी, दस्त एवं बुखार आने की संभावना रहती है। कई सारे बच्चे को पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में चीनी और नमक, पानी का घोल मिलाकर बच्चों को देना चाहिए। अगर बच्चे में बुखार के लक्षण दिखे तो पूरे शरीर को ठंडा पानी से पोंछना चाहिए। इस मौसम में अगर बच्चे को ख्याल नहीं रखेंगे तो बच्चे में चमकी बुखार आने की संभावना रहती है। तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर दवा लें। बासी खाना खाने से परहेज करें।