अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। ग्राम बुटेलाव के ग्रामीणों ने पिछले 6 महीनों से जारी कम वोल्टेज (डिम वोल्टेज) की समस्या से परेशान होकर सोमवार सुबह विद्युत विभाग सोजत के सहायक अभियंता कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।
बावरी सेवा संस्थान सोजत के सचिव झालाराम बावरी ने बताया कि गांव में बीते 6 महीनों से बिजली की आपूर्ति अत्यंत कमजोर और अस्थिर है। कई बार विभागीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

ग्रामीणों ने बताया कि डिम वोल्टेज के कारण घरेलू उपकरण खराब हो रहे हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों की शिकायतों की अनदेखी से नाराज होकर आज उन्होंने विद्युत विभाग कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर विरोध जताया।

प्रदर्शन में ग्राम पंचायत मैव के सरपंच प्रतिनिधि दयालराम सोलंकी, बावरी सेवा संस्थान सोजत के सचिव झालाराम बावरी, बद्रीलाल, तुलतीराम, देवाराम, प्रकाश, मनोहरलाल, पारसराम, सुनील सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।