बुथ लेवल अधिकारी लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कडी : जागिड

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत सिटी। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आगामी राज्य मे मतदाता सुचिओ का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बुथ लेवल अधिकारियो द्वारा मतदाताओ का गहन जांच की जायेगी। इससे पुर्व इस तरह का पुनरीक्षण राज्य मे 23 वर्ष पुर्व किया गया था। इस कार्य बाबत वर्ष 2002 मे अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सुचिओ को आधार माना जायेगा। मतदाताओ को आयुवर्ग के आधार पर तीन श्रेणियो मे बाटां गया जिन्हे आवश्यक दस्तावेज देने होगे। लोकतंत्र मे बुथ लेवल अधिकारी एक महत्वपूर्ण कडी है इसलिए अपना काम मनोयोग व सजगता से करे। यह उद्धगार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मांसिगाराम जागिड ने नगरपालिका सभागार मे आयोजित प्रशिक्षण मे दिये। प्रशिक्षण मे दक्ष प्रशिक्षक विक्रमसिंह की देखरेख व मार्गदर्शन मे प्रशिक्षक सुरेश बोराणा, जयकरणसिंह, श्रवण परिहार व दिनेश गोस्वामी द्वारा दिया गया जिसमे बुथ लेवल अधिकारियो द्वारा हैण्डसआन प्रशिक्षण करवा गया जिनमे सुर्यप्रकाश परमार, सम्पतराज पंवार, बाबुलाल सांखला उपस्थित थे । प्रशिक्षण मे भगवानसिंह,सत्यप्रकाश चौहान,हरिश जागिंड, सतीश गहलोत,सुमेरसिंह, कैलाश पाराशर का सहयोग रहा । यह जानकारी चुनाव शाखा सोजत मनोहर पालडिया ने दी।
