अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी सोजत में बीते दिनों एक बड़ी चोरी की वारदात ने दलालों और व्यापारियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, मेहंदी दलाल मनोहरलाल माली बैंक से ₹5,30,000 निकालकर मंडी परिसर में अपने ऑफिस लौटा। मण्डी में अपनी दुकान के बाहर अपनी मोटर साइकिल खड़ी कर जरुरी काम के लिए दुकान में गया। 5-10 मिनट बाद वापस बाहर देखा तो मोटरसाइकिल गायब हो तब पहले से पीछा कर रहे चोरों ने उनकी गाड़ी को मण्डी परिसर में खड़ी ट्रक के बीच खड़ा कर डिक्की तोड़ दी और 5.30 लाख सहित पूरा बैग लेकर फरार हो गए।

घटना के 72 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस प्रशासन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाया है, जिससे मंडी परिसर के दलालों और व्यापार संघों में भारी रोष है। इस संबंध में मेहंदी क वर्ग दलाल विकास समिति, सोजत सिटी ने एसडीएम और डिप्टी एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में समिति ने चेतावनी दी है कि यदि चोरों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया और मंडी परिसर में बैंक शाखा नहीं खोली गई, तो दो दिन बाद धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

समिति की प्रमुख माँगें:
मंडी परिसर में बनी बैंक शाखा को जल्द से जल्द चालू किया जाए।
मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए।
मंडी में CCTV कैमरे दुरुस्त किए जाएं।
चोरों को जल्द गिरफ्तार कर दलालों को न्याय दिलाया जाए।
इस मौके पर दलाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल टॉक (PTC), उपाध्यक्ष श्यामलाल निकुंम, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश टॉक, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र परिहार, पूर्व अध्यक्ष ताराचंद टांक सैनी, हेमाराम भाटी, गोपाराम टांक, विरदी चंद गहलोत, ताराचंद सांखला, पुखराज तंवर सहित कई दलाल बंधुओं और सोनामुखी व्यापारियों — जैसे सुरेश निकुंम और महेंद्र सोनामुखी — ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और आक्रोश व्यक्त किया।

दलाल विकास समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि मंडी में हर दिन करोड़ों रुपए का नकद लेनदेन होता है, ऐसे में एक सक्रिय बैंक शाखा की मौजूदगी अनिवार्य है।
प्रशासन से माँग:
समिति ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मंडी परिसर में बैंक शाखा शीघ्र खोली जाए और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।