सोजत। हरित राजस्थान अभियान के अंतर्गत रविवार को सोजत नगर के जोधपुरिया गेट स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पौधरोपण एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महंत राघवानंद महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस आयोजन में सरगरा समाज के सैकड़ों समाजबंधुओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

समाजबंधुओं ने मंदिर परिसर में पौधारोपण के साथ-साथ सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया। इस अवसर पर सरगरा समाज मुक्तिधाम विकास समिति के अध्यक्ष महेश गहलोत ने कहा, “जीवन में वृक्षों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। ये केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि वातावरण को पवित्र और संतुलित भी बनाए रखते हैं। वृक्षों में ईश्वर का वास होता है।”

श्रीराजाबलि प्रगतिशील विचार मंच अध्यक्ष विनोद मारू ने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल हरियाली बढ़ती है, बल्कि सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित होता है। शिक्षाविद् नारायणलाल गहलोत ने वृक्षारोपण को प्रदूषण नियंत्रण का श्रेष्ठ उपाय बताया।
कार्यक्रम के दौरान बुद्धाराम पंवार ने श्रमदान कर मंदिर परिसर से कंटीली झाड़ियां हटाने की जानकारी दी और इसे आत्मिक सुख का अनुभव बताया।
इस मौके पर मेहंदी उद्योग से जुड़े महेश गहलोत द्वारा सरगरा समाज छात्रावास विकास हेतु ₹1,51,000 की सहयोग राशि की घोषणा की गई। इस योगदान पर समाज की ओर से उनका साफा और माला पहनाकर बहुमान किया गया।
कार्यक्रम में ओमप्रकाश मारू, कैलाशचंद, रामचंद खाटक, जगदीशचंद, महावीर गहलोत, सुरेशचंद, अर्जुन गहलोत, पवन मारू, बृजेश राव, प्रकाश, रतन राधे, प्रेमराज, घनश्याम, बद्रीनारायण, अधिवक्ता अशोक गहलोत, अर्जुन चौहान, चिरंजीव, कमलेश, गजेंद्र गहलोत एडवोकेट, थानाराम राव, तेजाराम, योगेश कच्छवाह सहित अनेक समाजबंधु मौजूद रहे।