अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। गौसेवा को समर्पित संस्था गौपुत्र सेना की सोजत नगर इकाई की एक बैठक हाडीया कुआं चौक पर आयोजित की गई। इस बैठक में पाली जिला अध्यक्ष मदन सिंह जोधा द्वारा सोजत निवासी मुकेश कच्छवाह माली को गौपुत्र सेना सोजत नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मुकेश कच्छवाह बीते चार वर्षों से संस्था से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनकी नियुक्ति से सोजत क्षेत्र के सभी गौसेवकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
बैठक के दौरान जिला प्रभारी दिनेश कुमार मेवाड़ा ने आगामी कार्यक्रम “एक शाम गौमाता के नाम” की जानकारी दी। यह विशाल भजन संध्या आगामी 22 अक्टूबर 2025 को जोधपुरिया गेट स्थित महालक्ष्मी गार्डन में आयोजित की जाएगी।
मेवाड़ा ने बताया कि गौपुत्र सेना सोजत वर्ष 2015 से गौसेवा, रक्तदान, व अन्य नि:शुल्क सेवाओं के माध्यम से समाज में निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। गौमाता की रक्षा व गौतस्करी पर रोकथाम हेतु पाली जिले में विशेष टीमें भी गठित की जाएंगी।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला संरक्षक भरत वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष बालकिशन उणेचा, जिला उपाध्यक्ष रवि मेवाड़ा, हेमाराम गहलोत, मोहित मेवाड़ा, मनीष जांगीड़, पुरुषोत्तम पारिक, विष्णु सोलंकी, चेतन मेवाड़ा, चंदन सिंह, नंदकिशोर, संजु भार्गव, रोशन गहलोत, गोपाल, रामलाल सिरवी,पुरुषोत्तम पारीख सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने नव नियुक्त नगर अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और आगामी कार्यक्रम की सफलता के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।