संजय परिहार कि रिपोर्ट।
देश के कल्याण और स्थान की प्रगति के लिए सावन मास की एकम से शुरू किया संकल्प
सोजत सिटी, 15 जुलाई — पाली जिले के सोजत सिटी स्थित प्राचीन भूतेश्वर महादेव मंदिर एक बार फिर आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर हो गया है। तपस्वी संत श्री महावीर गिरी महाराज ने शुक्रवार से यहां 15 महीने की खड़ी तपस्या का शुभारंभ किया है। महाराज ने यह तपस्या सावन मास की एकम से प्रारंभ की है और बताया कि यह कठिन तप देश के कल्याण, लोकमंगल और स्थान की उन्नति के लिए समर्पित है।

श्री महावीर गिरी महाराज वर्षों से साधना और तप में लीन रहते आए हैं। इस बार उन्होंने लगातार खड़े रहकर तपस्या करने का कठिन संकल्प लिया है, जिसे ‘खड़ी तपस्या’ कहा जाता है। यह तप एक सामान्य व्रत नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक शक्ति की चरम परीक्षा है।
मंदिर परिसर में जुटने लगे श्रद्धालु
तप आरंभ होते ही भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा बढ़ने लगा है। कई श्रद्धालु सुबह-शाम पूजा अर्चना के साथ महाराज के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने महाराज की तपस्या को स्थान की आध्यात्मिक उन्नति और सांस्कृतिक जागृति का माध्यम बताया है।
श्री महावीर गिरी महाराज ने क्या कहा?
“यह तपस्या केवल मेरे लिए नहीं है, बल्कि यह भारतवर्ष की उन्नति, विश्वशांति और इस पावन स्थान की प्रगति के लिए है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हर जीव सुखी रहे और धर्म की ज्योति सदा प्रज्वलित हो,” — ऐसा भावपूर्ण संदेश महाराज ने तप आरंभ करते समय दिया।
प्रशासन और श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील
मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं और प्रशासन से इस दौरान व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। साथ ही आमजन से अनुरोध किया गया है कि वे महाराज की तपस्या का सम्मान करें और मंदिर परिसर की शुद्धता बनाए रखें।