समाजसेवी मुकेश कच्छवाह (माली) गौपुत्र सेना सोजत नगर अध्यक्ष नियुक्त

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। गौपुत्र सेना सोजत नगर की बैठक हाडीया कुआ चौक पर हुई जिसमे गौपुत्र सेना पाली जिला अध्यक्ष मदन सिंह जोधा ने 4 साल से गोपुत्र सेना से जुड़े हुए सोजत निवासी मुकेश कच्छवाह माली को गौ सेवार्थ संस्था गौ पुत्र सेना सोजत नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिससे सोजत के सभी गौपुत्रो मे खुशी की लहर है। गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी दिनेश कुमार मेवाड़ा ने बताया की अगामी कार्यक्रम एक शाम गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या 22 अक्टुबर 2025 जोधपुरिया गेट महालक्ष्मी गार्डन मे रखी गयी है।अगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक मे नियुक्ती दी गयी। मेवाड़ा ने बताया की गौपुत्र सेना सोजत सन 2015 से गौसेवा,रक्तदान सेवा नि:शुल्क रुप से नि:श्वार्थ भाव से सोजत क्षेत्र मे सेवा करती है। गौमाता की जान बचाने गौतस्करी रोकने के लिये पाली जिले भर मे विशेष टीमें गठीत की जायेगी बैठक मे जिला प्रभारी दिनेश मेवाड़ा, जिला अध्यक्ष मदन सिंह जोधा, जिला संरक्षक भरत वैष्णव, जिला कोषाध्यक्ष बालकिशन उणेचा, जिला उपाध्यक्ष रवी मेवाड़ा, हेमाराम गहलोत, मोहीत मेवाड़ा, मनीष जांगीड़, परुषोत्तम पारिक, विष्णु सोलंकी, चेतन मेवाड़ा, चदन सिंह, नदकिशोर, सन्जु भार्गव,रोशन गहलोत,गौपाल,रामलाल सिरवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।