अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। राजस्थान सिन्धी मुस्लिम महासभा के पदाधिकारीयों का सोजत स्थित पीर साहब की पोल में परंपरागत और भव्य इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

पार्षद पीर साजिद अली के नेतृत्व में स्थानीय सिन्धी मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों ने राजस्थान सिन्धी मुस्लिम महासभा के अध्यक्ष जनाब सलीम खाँ सोढा, महासभा के सचिव एवं मौलाना अब्दुल कलाम आजाद संस्था के सचीव जनाब रिडमल खाँ मेहर, एडवोकेट मेहरदीन खाँ (पूर्व P.P.) और हाजी सद्दीक खाँ का गर्मजोशी से स्वागत किया। आगंतुक पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं राजस्थानी परंपरा के अनुरूप साफा बांधकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जनाब रिडमल खाँ मेहर ने समाज में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज के हर परिवार को बेटियों को शिक्षित करने के लिए आगे आना चाहिए।

वहीं, महासभा के अध्यक्ष जनाब सलीम खाँ सोढा ने सैय्यद परिवार का आभार व्यक्त किया और समाज में भाईचारा एवं एकता बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम का सरस संचालन एडवोकेट आमीर खाँ सिलावट ने किया।

इस अवसर पर पार्षद पीर सैय्यद साजिद अली, अमीन खाँ भाटी, बाबु खाँ मेहर, एडवोकेट आमीर खाँ सिलावट, सेवादल अध्यक्ष असलम खाँ मेहर, जमाल खाँ, हद्दे खाँ, मोहब्बत खाँ, जुबैर खाँ, सुलेमान खाँ, युसूफ भाटी, हुसैन खाँ,राजु खाँ,मोहम्मद शरीफ भाटी,मोहम्मद फिरोज छिपा, उमराव खाँ, फिरोज खाँ, शरीफ खाँ,जाकिर,आरिफ,रज्जब हुसैन, अकरम खाँ सहित बड़ी संख्या में सिन्धी मुस्लिम समाज और मुस्लिम समाज सोजत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।