वरिष्ठ पत्रकार चेतनजी व्यास के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू जुगल किशोर निकुंम एवं समाजसेवी उद्यमी श्री जुगल किशोर निकुंम का जन्मदिवस नगर पालिका परिसर में हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिसर में केक काटकर जन्मदिन की खुशियां साझा की गईं।

इस आयोजन में नगर पालिका के समस्त स्टाफ, सभी पार्षदगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह के दौरान अध्यक्ष श्रीमती मंजू निकुंम व श्री जुगल किशोर निकुंम का साफा, माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक बहुमान किया गया।

जन्मदिन पर जुगल किशोर निकुंम ने 48वां एवं श्रीमती मंजू निकुंम ने 43वां वर्ष पूर्ण किया। समारोह में ईओ पुरषोत्तम पंवार, चंद्रशेखर श्रीमाली, लेखाकार जगदीश सोलंकी, अभियंता नितिज्ञा, पार्षद जोगेश जोशी, तरुण सोलंकी, भवानी शंकर सोनी, राजेंद्र परिहार, राकेश पंवार, मुरलीराम, राजेंद्र शर्मा, प्रकाश, गणपत, मांगीलाल, भंवरलाल, मनदीप सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने निकुंम दंपति के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सफल सार्वजनिक जीवन की कामना की।