आमीर खान सोलंकी की रिपोर्ट।
अखिल माहेश्वरी राठी परिवार संस्थान (रजि.) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मनीष राठी, सोजत ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री ललित कुमार राठी दिनांक 16 जुलाई 2025 (बुधवार) को मंदसौर, नागदा, रतलाम और उज्जैन के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
यह दौरा आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं मध्य प्रदेश राठी परिवार मिलन समारोह, जो कि 26 एवं 27 जुलाई 2025 को उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है, के सफल आयोजन हेतु किया जा रहा है। इस दौरान वे अधिक से अधिक राठी परिवार के सदस्यों से भेंट कर उन्हें कार्यक्रम में सहभागी बनने हेतु आमंत्रण देंगे।
दौरे के दौरान निम्न पदाधिकारी गण भी उनके साथ रहेंगे:
रतलाम में – प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रकाश राठी (सुखेड़ा) एवं जिला अध्यक्ष श्री ओम राठी
नागदा में – श्री मनोज राठी
उज्जैन में – जिला अध्यक्ष श्री राजेश राठी
दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
मंदसौर – प्रातः 9:00 बजे
नागदा – प्रातः 11:00 बजे
रतलाम – दोपहर 1:00 बजे
उज्जैन – शाम 5:00 बजे
सम्पूर्ण राठी समाज से आग्रह है कि वे इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर राठी एकता एवं संगठन को और अधिक सशक्त बनाने में सहभागी बनें।