एआईएमआईएम द्वारा सोजत विधानसभा कमेटी की घोषणा
समाजसेवी नियामत अली रंगरेज अध्यक्ष नियुक्त
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। राजस्थान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के द्वारा सोजत विधानसभा की कमेटी गठन की घोषणा की गई है जिसमें समाजसेवी नियामत अली रंगरेज को सोजत विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष जमील खान, जिला प्रभारी सद्दाम हुसैन राजस्थान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के निर्देशानुसार सोजत विधानसभा की कमेटी गठन की घोषणा जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट द्वारा की गई है और आशा कि है कि नियुक्तियों से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी संगठन को मजबूती प्राप्त होगी।
कमेटी इस तरह है जिसमें नियामत अली रंगरेज अध्यक्ष, मोहम्मद वकील व मोहम्मद जावेद उपाध्यक्ष, मोहम्मद फारूक व मोहम्मद शानवाज पठान महासचिव, मोहम्मद जावेद सिलावट व नौशाद अली सचिव अब्दुल मुकतदीर संयुक्त सचिव, मोहम्मद नदीम प्रवक्ता, इमरान खां व तालीम अली सोशल मीडिया इंचार्ज, जहांगीर व मोहम्मद आसिफ खान विधिक सलाहकार, जहांगीर, मोहम्मद सुलतान, असलम खान, मोहम्मद सहिल, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद सौइल, आसिफ अली, मोहम्मद सारुख, मोहम्मद एजाज, समीर अली, महबूब, साहदात अली, आरिफ खान, मोहम्मद असलम सदस्य को सदस्य मनोनीत किया गया है।