
सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में अब्दुल हनान सिलावट के चयन पर मनाई खुशीया
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत । सूचना सहायक भर्ती परीक्षा में अब्दुल हनान सिलावट के चयन होने पर परिजनों, रिश्तेदारों और मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। सिलावट ने अपनी कामयाबी का शेय अपनी मां व भाई-बहनों को देते हुए कहा कि यह सब उनकी दुआओं का प्रतिफल है। इस अवसर पर हाजी ठेकेदार अब्दुल हमीद, ठेकेदार अब्दुल वहाब, पार्षद जमीलुरहमान कादरी, पार्षद शहजाद, आफाक अहमद शेख, अब्दुल समद ताजक, जाहिद मोहम्मद (नर्सिंग ऑफिसर), ठेकेदार मोहम्मद इदरीम, मास्टर हाजी अब्दुल सलीम, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद इकबाल, मिस्त्री असलम ताजक, मोहम्मद इदरीश, हाकम हुसैन ( नर्सिंग ऑफिसर), डॉ. मोइनुद्दीन चौहान, अब्दुल हनान, मोहम्मद आसिफ, ठेकेदार मोहम्मद रिजवान खताई,मोहम्मद नौशाद , मोहम्मद अली, मोहम्मद मुस्तकीम, अब्दुल जावेद राही, मोहम्मद यासीन सिसोदिया, नाजिम सिलावट, वाजिद टाक हाजन जमीला, रिहाना रानू, सीमा परवीन, फिरोजा बानो, अफरोजा, शकीला बानो, सुमय्या, फरहाना, शबनम सोनू, हीना, सहित तमाम परिवारजनों और परिचितों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। सभी ने एक दूसरे का मिठा करवाया।
इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थी अब्दुल हनान ने सभी का आभार व्यक्त किया व अपनी सेवा ईमानदारी व पूरी निष्ठा से करने का संकल्प लिया।