
आज दिनांक 02 सितंबर 2025 को अखिल भारतीय रैगर महासभा, पाली एवं युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी की सयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भट्ट के आवास पर सर्वोदय नगर पाली में आयोजित की गई।
युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष देवेंद्र मौर्य ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह 12 अक्टूबर रविवार को रैगर-जटिया समाज सेवा संस्था परिसर, गंगा विहार, पुलिस लाइन के पास ,पाली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
महासभा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के कक्षा 10 वीं एवं 12 वी के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विधार्थियों को क्रमशः 5000/- ₹ एवं 7000/- ₹ छात्रवृति/ आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया गया
प्रतिभा सम्मान समारोह हेतू अखिल भारतीय रैगर महासभा एवं युवा प्रकोष्ठ कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य अनिवार्य रूप से न्यूनतम 1000/- सहयोग राशि लेने का निर्णय लिया गया
महासभा मीडिया प्रभारी राम लाल चौहान ने बताया कि प्रतिभा के रूप में कक्षा 10, कक्षा 12, स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी शिक्षा एवं अन्य में 70 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी, राजकीय सेवा में नवचयनित, राज्य सरकार द्वारा सम्मानित, विभिन्न खेलकूद के विजेता को प्रतिभा के रूप में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया ।महासचिव किशन खोरवाल ने बताया कि अखिल भारतीय रैगर महासभा एवम युवा प्रकोष्ठ की टीम कल से प्रतिभा सम्मान समारोह के पेंपलेट वितरण,आर्थिक सहयोग हेतू भ्रमण एवम प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रचार प्रसार हेतू पाली शहर तथा पाली के गांव गांव जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में महासभा के महासचिव किशन लाल खोरवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश भट्ट, शहर अध्यक्ष श्री अमित बालोटिया, कैलाश भंसाली, महासचिव युवा प्रकोष्ठ श्री मनीष तिलक भट्ट, युवा प्रकोष्ठ श्री रवि बालोटिया, उपाध्यक्ष श्री मुकेश जागरीवाल, प्रचार प्रसार मंत्री शंकर लाल फुलवरिया, पाली ब्लॉक अध्यक्ष श्री राकेश बोहरा, श्री मदन लाल चंगेरीवाल, आश्विन सिंगाड़िया, सुरेश तंवर, भूपेंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।
साथ ही सभी ने अपने कीमती सुझाव दिए एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए हर संभव मदद , सहयोग करने का संकल्प लिया
