वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोशल मीडिया के दौर में मोबाइल का सावधानी एवं सुरक्षित तरीके से उपयोग करें : साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौहान
सोजत। श्री मां सती चंदनबाला जैन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ी नगर में पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशानुसार बालिका विद्यालय में प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार मेवाड़ा एवं स्टाफ की उपस्थिति एवं बगड़ी थाना से थाना अधिकारी प्रहलाद सिंह शेखावत, लालू राम सिरवी हेड कांस्टेबल, ड्राइवर राजेन्द्र सिंह, साइबर एक्सपर्ट मुकेश चौहान ने बालिकाओं कों साइबर संबंधी जानकारी दी। साईबर एक्सपर्ट मुकेश चौहान ने वर्तमान समय में चल रहे नए-नए साइबर फ्रॉड और स्कैम की जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के दौर में मोबाइल का सावधानी एवं सुरक्षित तरीके से उपयोग करें ताकि साइबर फ्राड होने से बचा जा सके। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करवाएं, थाना अधिकारी प्रहलाद सिंह शेखावत ने महिला अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी, विद्यालय प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी बालिकाओं को साइबर के विषय में जागरूक एवं सजग रहने की बात कही।
