रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
ह्यूमन राइट्स जस्टिस एसोसिएशन ने हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन (ईद मिलादुन्नबी)पर शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की


मारवाड़ जंक्शन,पाली
ह्यूमन राइट्स जस्टिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खान पठान के सानिध्य में एक प्रतिनिधि मंडल मारवाड़ जंक्शन के उपखंड अधिकारी (एस डी एम) से मिला और उन्हें राजस्थान के महामहिम राज्यपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं आबकारी मंत्री राजस्थान के नाम एक ज्ञापन सौंपकर दिनांक 05/09/2025 ब रोज शुक्रवार (जुम्मा) को शराब और नशीले पेय प्रदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की!
पठान ने ज्ञापन मे जाहिर किया कि इस्लाम धर्म के आखिरी पेगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश (ईद मिलादुन्नबी )का पवित्र त्यौहार अमन, चैन, भाई चारे और आपसी सदभावना का प्रतीक हैं! संघठन के प्रदेश संरक्षक डॉक्टर पोपट भाई ने मांग की हैं कि शराब बिक्री हिन्दू धर्म के श्रावन माह,इस्लाम धर्म के रमजान माह रोजे रखने के वक्त और जैन धर्म पर्युषण माह में भी बंद होनी चाहिए!
अतः इन त्यौहारों की गरिमा बनाएं रखने, अमन,चैन कायम रखने एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय,साप्रदायिक घटना की रोकथाम हेतू राज्य सरकार इस दिन दिनांक 05/09/2025 को ड्राई डे (सुखा दिवस) घोषित करने का आदेश प्रदान करे एवं शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतू प्रशासन एवं पुलिस विभाग को मुस्तेद रहने हेतू पाबंद किया जाए!
ज्ञापन पेश करने वालों में प्रदेशाध्यक्ष पठान के अलावा प्रदेश संरक्षक डॉक्टर पोपट भाई पटेल,प्रदेश सचिव कालू ख़ान मोयला,प्रदेश सलाहकार मोहम्मद रफ़ीक भीश्ती, ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब शाह चाँद, अयूबअली रंगरेज़, प्रदेश,भूराराम गुर्जर,इमाम ख़ान पठान, मोईनुद्दीन, फारूक अली, गन्नी ख़ान,मोहम्मद हुसैन एडवोकेट, नरपत सिंह,अलताफ हुसैन, जाकिर हुसैन,अनवर अली, तय्यूब खान,सलीम खान,ऐज़ाज़ अली, अमन,इमरान, मज़ीद खान, बिलाल, सलीम, ईसूब ख़ान,अयूब आदि अनेक मुस्लिम सदस्य उपस्थित हुए!
