आदर्श पीड़ितों द्वारा राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
मारवाड़ जंक्शन 10 जुलाई, आदर्श क्रेडिट कॉ -ऑपरेटिव संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मोहम्मद खान पठान के सानिध्य में एक प्रतिनिधि मण्डल उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई बैठक राजस्थान संपर्क आई टी केंद्र पंचायत समिति मारवाड़ जंक्शन में उपखंड अधिकारी मारवाड़ जंक्शन के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार फुलाराम मीणा से मिलकर राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम आदर्श क्रेडिट कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी के पीड़ित निवेशकों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा!
ज्ञापन में मांग की गयी हैं कि आदर्श कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के निवेशक पिछले सांत वर्षों से अपनी जमा राशी वापस पाने हेतू बहुत परेशान हैं! अनेक निवेशक अपनी मेहनत की कमाई को खोने के सदमें से या बिमारी के इलाज के लिए पैसे नहीं होने से या अपना पारिवारिक दायित्व बिना पैसों के निभाने मे असमर्थ होने की असहनीय दशा के कारण मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं व अनेक मरणासन्न की स्थति में हैं!
हम निवेशकों ने गत सांत वर्षों में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, वित्त मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष सेन्ट्रल रजिस्ट्रार आई ए एस एस पटेल और अनेक सांसदों, विधायकों से बार बार गुहार की परन्तु हमें अभी तक हमारी जमा राशी मिलना दुर किसी से हमें आश्वासन तक नहीं मिला!
अतः यह निवेदन आपको हम पुनः भेजने हेतू मजबूर हैं!हमें हमारी मेहनत की कमाई की जमा राशी शीघ्र दिलाई जावे!
ज्ञापन पेश करने वालों में मोहम्मद खान पठान के अलावा हरगोविन्द भाटिया, बंशीलाल गर्ग, मांगीलाल घाँची, फूली बाई,सुरेश नायक, फकरुद्दीन,भूराराम गुर्जर, कालू खान मोयला, मोहम्मद रफ़ीक भीश्ती, अशोक कुमार खींची देवीलाल गुर्जर, धीरा राम मीणा, प्रकाशचंद उनेचा आदि अनेक निवेशक उपस्थित हुए!
