मारवाड़ जक्शन। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा मारवाड़ का वार्षिक अधिवेशन और चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह चौहान और पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह जैतावत दिलीप सिंह जैतावत ने की।
नई शिक्षा नीति कार्यशाला को संघ प्रखंड प्रवीण मालवीय ने शिक्षकों को संबोधित किया।
उप शाखा की नई कार्यकारिणी का लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव विधिवत संपन्न हुए जिसमें शेषाराम बारूपाल को उपशाखा अध्यक्ष , अमरचंद सामरिया उपशाखा मंत्री और हरिधर मालवीय को कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनाराम बालवंशी निर्वाचित हुए।

अन्य पदाधिकारियों में उपसभाध्यक्ष राजेशकुमार, कनाराम सोलंकी, सभाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह आशिया पंचायत समिति शिक्षक जगदीश प्रसाद वेद, वरिष्ठ शिक्षक तेजसिंह सोढा, अध्यापक पुरुष रविन्द्र सिंह गुर्जर निर्वाचित हुए।
नव निर्वाचित नवीन कार्यकारणी को चुनाव अधिकारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

नव निर्वाचित अध्यक्ष शेषाराम बारूपाल ने सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नव निर्वाचित पूरी कार्यकारणी को व सभी वरिष्ठ साथियों को साथ में रखकर शिक्षक , शिक्षार्थी हितों के लिए अच्छा कार्य करेंगे।
अधिवेशन में भामस प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, जिलासभाध्यस गोविंद नारायण सिंह जैतावत, महेंद्र सिंह सोढा , राजेंद्र हल्दानिया, भूराराम गुर्जर, महेश जवड़ा, ओमप्रकाश मालवीय, सुमेरसिंह कुंपावत, दशरथसिंह, राजेंद्रसिंह भाटी, कमलकांत भाटी, गोपेश शर्मा, गुलाबराम बारूपाल, कूपाराम बारूपाल, गोपाल राम तंवर,राजकुमार लखावत, दिनेश देवड़ा, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।