अकरम खान की रिपोर्ट।
मारवाड़ जंक्शन।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा मारवाड़ जंक्शन का वार्षिक अधिवेशन एवं कार्यकारिणी चुनाव रविवार, 24 अगस्त को आयोजित होगा। यह अधिवेशन सरस्वती विधा मंदिर माध्यमिक विद्यालय, एफसीआई गोदाम के पास आयोजित किया जाएगा।
संघ के महामंत्री अमरचंद सामरिया ने बताया कि अधिवेशन में वर्षभर किए गए कार्यों एवं गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।
वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने के लिए गोविंद नारायण सिंह जैतावत, शेषाराम बारूपाल, अमरचंद सामरिया, हरिधर मालवीय, कनाराम सोलंकी, दशरथ सिंह जोजावर, लक्ष्मणसिंह आशिया, सुमेरसिंह कुंपावत, कुलदीपसिंह, राजेंद्र सिंह भाटी, नरेंद्र सिंह चंपावत, शैलेंद्रसिंह सहित कई पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
उप शाखा के सभी शिक्षकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में अधिवेशन में उपस्थित होकर संघ को मजबूती प्रदान करें।