पद्दोन्नती पर जय गुर्जर का किया भव्य स्वागत सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
मारवाड़ जंक्शन। जय कुमार गुर्जर के मुख्य टिकीट निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन शाखा मारवाड़ जंक्शन द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रेल्वे स्टेशन पर हुए समारोह में संरक्षक लक्ष्मण सिंह गुर्जर सचिव नवल किशोर नेमीचंद जांगिड़ बाल किशन शर्मा डिप्टी सी टी आई सेवानिवृत्त कालू ख़ान नगर के प्रतिष्ठित नागरिक मोहम्मद हारून जाने माने कवि साबिर मोहम्मद ‘सागर’ बशीर भाई रंगरेज सभी ने फूलों का हार व साफा पहनाकर जय गुर्जर का भव्य स्वागत सम्मान किया। कवि सागर ने जय गुर्जर पर काव्यमय प्रस्तुती से समारोह को बुलन्दी प्रदान कर वाह वाही लूटी। युनियन शाखा अध्यक्ष
जय गुर्जर को मिलनसार ईमानदार मेहनतकश, मददगार और सच्चा कर्मचारी व साथियों का हितैषी बताया। अन्त में सभी का जय गुर्जर ने इस सम्मान समारोह पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रेल्वे कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

