अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। भारतीय जनता पार्टी सोजत मंडल द्वारा “वन पर्यावरण पखवाड़ा” के तहत राजकीय महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण दवे रहे। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।

पूर्व मंत्री दवे ने युवाओं से अपील करते हुए कहा, “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। हमें ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान से जुड़कर हर किसी को पेड़ लगाना चाहिए।”
भाजपा मंडल अध्यक्ष कीर्ति तंवर ने जानकारी दी कि इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण के साथ-साथ उनके संरक्षण की भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं महामंत्री हीरालाल कांठेर ने बताया कि आज कुल 31 पौधे लगाए गए, जिनमें आम, नीम, गुलमोहर, कनेर व शीशम के पौधे शामिल रहे। मंडल का लक्ष्य 500 पौधे लगाने का है।
कार्यक्रम का समापन वृक्षों की नियमित देखभाल और संरक्षण के संकल्प के साथ किया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश तंवर, संयोजक जितेंद्र व्यास, महामंत्री तरुण सोलंकी, महेंद्र टांक, नरपत सिंह सोढा, गोपीकिशन राठौड़, सुरेश अग्रवाल, संगीता पंवार, पूर्णिमा सोनी, हेमलता चौधरी, टोनू चौहान, डॉ. महेश सोनी, श्रवण देवासी, राजेश चौधरी, कैलाश दवे, राकेश भटनागर, राकेश खीची, आकाश बोराणा, जोगेश जोशी, नरपत सिंह राव, रणजीत सिंह राजपुरोहित, संतोष सिंह, प्रशांत सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।