एआईएमआईएम (aimim) की मिटिंग आयोजित, पार्टी को मजबूत बनाने का लिया संकल्प
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। एआईएमआईएम (aimim) की एक अहम मिटिंग स्थानीय खरादियान मौहल्ला में सोजत विधानसभा अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज के नेतृत्व में पद अधिकारियो व मेम्बरों की मिटिंग आयोजित की गई। जिसमें एक जुट होकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया व सदस्य जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी पद अधिकारियो व सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि सोजत में सभी भाई मिलकर टीम को मजबूत बनाएगे और सोजत सिटी में हर शख्स ओर आवाम की आवाज बनेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष नियामत अली रंगरेज, जावेद रंगरेज, वकील सिलावट, जहांगीर सिलावट, जावेद सिलावट, फारूक कुरैशी, कुर्बान अली, आसिफ सिलावट, महबूब कुरेशी, असलम कुरेशी, मोहम्मद इमरान, नौशाद अली रंगरेज, नदीम सिलावट, मोहम्मद एजाज, समीर अली, शहादत अली, शाहनवाज पठान, मुक्तदिर सिलावट, सोहेल कुरैशी सहित कई लोग मौजूद रहे। सचिव नौशाद अली रंगरेज ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

