सोजत/जाडन ।राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक व जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा है कि भारतीय सनातन संस्कृति में विश्व कल्याण की कामना की गई है ।
वसुधैव कुटुंबकम् के माध्यम से समूचा विश्व एक परिवार है का संदेश दिया जाता है।

यह उद्गगार गर्ग ने सोमवार प्रातः निकटवर्ती जाडन गांव में स्थित ओम विश्वदीप गुरुकुल आश्रम में हिंदू धर्म सम्राट माधवानंदपुरी महाराज की 102 वी जन्म जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए प्रकट किए।
जाडन आश्रम के प्रणेता विश्व गुरु महेश्वरानंद पुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित समारोह में आर एस एस के पाली विभाग प्रचारक है विपुल ने मुख्य वक्ता के रूप में प्रेरणादाई विचार प्रकट किए।
इस अवसर पर पाली बांगड़ महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह राजपुरोहित, कर्नल खींव सिंह, महामंडलेश्वर ज्ञानेंद्र पुरी, योगेश पुरी , फुल पुरी , राजेंद्र पुरी , महाविद्यालय के आचार्य सुरेश गर्ग आश्रम के प्रमुख लक्ष्मण दान चारण ने भी संबोधित किया।
विद्यालय की बालिका खुशबू व मनीषा ने नृत्य , वर्षा कच्छवाह ने हिंदी भाषण , वरिष्ठ आचार्य नेहा ने इंग्लिश में तथा छात्र हर्षित सोनी आउवा ने अपने विचार प्रकट किए।
इस अवसर भामाशाह केली देवी , भाणाराम घांची सोजत सहित आगंतुक अतिथियों का सम्मान किया गया।
आभार संस्थान के प्रबंध निदेशक झूमर लाल गर्ग ने प्रकट किया,
वही विद्यालय के वाचनालय प्रभारी सुरेश ने सरस संचालन किया।
समारोह में सोजत नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम , व्यापार संघ सोजत के निरंजन वैष्णव , गणपत लाल पंवार ,सोहन मेवाड़ा ,अशोक वैष्णव , धीरज नागोरा,आदि अन्य कई गणमान्य जन व विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रही ।