अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। पूज्य झूलेलाल चालीया पूर्णाहुति एवं मटकी मेला बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ।
सुबह सवेरे ही श्रद्धालु झूलेलाल मंदिर पहुंचे और पूज्य झूलेलाल जी के दर्शन व पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बहराना साहब का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
भजन संध्या ने बांधा समा
स्थानीय सिंधी समाज के भजन गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झूलेलाल भजनों की प्रस्तुति दी। समाज की स्टार प्रचारक मधुरवाणी कि धनी प्रगति पुरुषवाणी की प्रेरणादायक वाणी ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद सामूहिक आरती व पल्लव किया गया।

नगर परिक्रमा एवं पुष्प वर्षा
मंदिर से नगर परिक्रमा प्रारंभ हुई, जिसमें भक्तों ने नारे लगाए –
“आयो लाल झूलेलाल, चालिहे वारे साहब की जय!”
इन नारों से संपूर्ण नगर गुंजायमान हो उठा। नगर परिक्रमा के दौरान स्थानीय बाजार में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
रामेलाव तालाब पर मटकी पूजन व दीपदान
कार्यक्रम का समापन रामेलाव तालाब पर हुआ, जहां मटकी पूजन, जल पूजन एवं दीपदान की रस्में पूरी आस्था के साथ निभाई गईं।
समाज बंधुओं की सक्रिय भागीदारी
चालिहा महोत्सव समिति के प्रमुख सदस्य – राजेश लखानी, हीरालाल रामचंदानी, दयाल पुरुष वाणी, घनश्याम मुलानी, राजकुमार पूरुषवाणी, मनीष पुरुष वाणी, कृष्ण लखानी, सच्चानंद हीरानी, सुंदर आडवाणी, जितेंद्र भागचंदानी, सुरेश पुरुष वाणी, अशोक मूलचंदानी, जितेंद्र पुरुष वाणी एवं भावेश, राम, नैतिक, जतिन सहित अनेक समाज बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जहां सभी ने एक-दूसरे को चालीहा पर्व की शुभकामनाएं दीं।