
सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मौलाना की खास खबर
विराटीया गांव में हर साल की तरह इस बार भी बाबा रामदेव जी का ऐतिहासिक मेला बड़े ही धूमधाम से भरा गया। भादवा मास की एकादशी को भरने वाले इस मेले में दूर-दराज़ के गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए पहुंचे।
सुबह से ही मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कोई पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार पहुंचा तो कोई ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए बाबा की जय-जयकार करता हुआ मेले में दाखिल हुआ। आस्था और भक्ति के इस संगम में हर ओर “जय बाबा री” के उद्घोष गूंजते रहे।
मेले में श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी के दर्शन कर मन्नतें मांगी और आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह मेला केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का प्रतीक भी है। यहां लोग मिलकर भजन-कीर्तन करते हैं और प्रसादी का आनंद लेते हैं।
सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन और ग्रामवासियों की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह पानी और छांव की व्यवस्था रही, वहीं मेले में आए छोटे व्यापारियों और दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों से रौनक बढ़ाई।
भक्तों ने कहा कि बाबा रामदेव जी के दरबार में आकर उन्हें अद्भुत शांति और शक्ति का अनुभव होता है। हर साल की तरह इस बार भी मेला एक बार फिर से आस्था और श्रद्धा का अनोखा संगम बना।

