एक शाम भौमिया जी महाराज के नाम भजन संध्या 5 सितंबर को
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। अनन्त चतुर्दशी व्रत के अवसर पर एक शाम भौमिया जी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन ग्राम दोरनड़ी, वाया पिपलिया, सोजत में 5 सितम्बर 2025, शुक्रवार रात्रि 8 बजे किया जाएगा। जिसमें भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे। 6 सितम्बर 2025, शनिवार को राठौड़ परिवार द्वारा प्रदीप राठौड़ एवं मोहित राठौड़ का जडुला महाप्रसादी का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियां में गणपत राठौड़, राजूराम राठौड़, प्रकाश राठौड़ आदि जुटे हुए हैं।