व्यापार मंडल ने किया नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान वेलिम का बहुमान
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। चाणोद व्यापार मंडल ने नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान वेलिम का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाणोद में ही चयन होने के उपल्क्ष में भव्य बहुमान किया।व्यापार मंडल अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापत एवं समस्त व्यापार मंडल ने शहजाद खान के अच्छे काम, मिलनसार व्यवहार, करोना काल की बेहतरीन जन सेवाओ को देखते हुए शहजाद खान वेलिम को फूलों की माला, साफा पहनाकर कर गर्म जोशी से जबर्दस्त स्वागत किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी सदस्य और गणमान्य जन उपस्थित थे।
