बिड़ला में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता -दंगल 2025 का आगाज
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। स्थानीय बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल सोजत में आज बिड़ला एकेडमी में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता दंगल 2025 कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री मंजू जुगल किशोर निकुम,विशिष्ट अतिथि जगदीश पालरिया और मुकनाराम परिहार की उपस्थिति में हुआ।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक मदन गहलोत ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के खेलों का विशेष योगदान रहता है, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नाना प्रकार के खेलों की शुरूआत स्कूल में की गईं।श्रीमती मंजू जुगलकिशोर निकुम द्वारा मशाल जलाकर और विद्यालय की रोलिंग ट्रॉफी का उद्घाटन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इसके बाद स्कूल ध्वज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि ने खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख दी।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शेषाद्री एडुकेशन ट्रस्ट के निदेशक उत्तम सैनी और कर्नाटका रत्न अवॉर्ड से सम्मानित व अट्रोल फार्मास्युटिकल कंपनी लिमिटेड बेंगलूर के निदेशक श्री दिनेश चौहान ने दंगल में पधारकर बालको में जुनून और जोश भर दिया। विधालय के कुणाल शर्मा ने कार्यक्रम का परिचय प्रस्तुत किया।स्कूल हेड बॉय नक्षत्र राज सिंह ने चारों हाउस को शपथ दिलाई । निदेशक मदन गहलोत ने सभी बालको को उत्त्साह और अनुशासन के साथ खेलने की प्रेरणा दी।आज के कार्यक्रम में चारो हाउस का पहला मैच टग ऑफ वॉर हुआ जिसमें रेड हाउस सीनियर और जूनियर में विजेता रहा।कार्यक्रम में नीलू राठौर,कुशल शर्मा ,सुमित गहलोत,आकाश गहलोत, हर्षवर्धन सिंह,आनंद सिंह, रूप सिंह, उर्मिला चौहान।कार्यक्रम का संचालन रामपाल वैष्णव के निर्देशन में यशोदा, स्वेता,तृषा चौधरी, रवीना ने किया।