राजस्थान के कोटपुतली-बहरोड़ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बहरोड़ के मांढण थाना क्षेत्र के गांव महतावास में दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सुनार को रोककर उसकी कनपटी पर पिस्टल रखकर करीब 10 लाख रुपये के गहने लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर की लूट
घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे की है। मांढण निवासी अनिल सोनी (40 वर्ष) रोजाना की तरह अपनी बाइक से महतावास गांव स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के करीब पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका।
- एक बदमाश के हाथ में लाठी थी, जिसे दिखाकर उन्होंने सुनार को धमकाया।
- दूसरे बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल रखकर बैग छीन लिया।
- बैग में सोने-चांदी के गहने, दुकान की चाबी और बहीखाता था।
लूटपाट के बाद बदमाश तेजी से फरार हो गए। अनिल सोनी ने बताया कि वह 16 वर्षों से इस इलाके में ज्वेलरी का काम कर रहे हैं और हर दिन आभूषणों को अपने साथ लेकर आते-जाते हैं।

राजस्थान : कनपटी पर रखी बंदूक, फिर बदमाशों ने रास्ते में की ये गंदी हरकत
पुलिस ने की नाकाबंदी, लेकिन बदमाश फरार
घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। इसके अलावा, हरियाणा बॉर्डर से सटे पुलिस थानों को भी सतर्क कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, बड़ा हादसा टला
इसी दौरान, बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस बहरोड़-कुंड सड़क मार्ग की तरफ गई। लेकिन वहां गांव माचल के पास पुलिस की 112 नंबर गाड़ी और एक डिजायर कार की टक्कर हो गई।
- हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि
- पुलिस की 112 नंबर गाड़ी का पीछे का टायर फट गया।
हालांकि, गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहनों को भारी नुकसान हुआ।
कैसे हुआ एक्सीडेंट?
घटना सुबह 11:30 बजे की है, जब बहरोड़ पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश मांढण थाना क्षेत्र से लूटकर भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल अर्जुन लाल और आरएसी के जवान 112 नंबर गाड़ी लेकर गांव माचल की तरफ चले गए।
जब पुलिस नाकाबंदी करने के लिए गाड़ी घुमा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डिजायर कार ने टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर जुटी भीड़, लोगों में दहशत
टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। राहगीर भी वहां रुक गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल, पुलिस लूट के मामले में बदमाशों की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है।