नाथलकुंडी में की गई लूट की वारदात का खुलासा,
3 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मोटर साईकिल बरामद
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई०पी०एस० ने बताया कि जिला पाली में संपत्ति संबधी अपराधों की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली के सुपरविजन व अनिल सारण उप अधीक्षक पुलिस वृत्त सोजत के निर्देशन में देवीदान बारहठ नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजत सिटी के नेतृत्व में सरहद खोखरा में माह दिसम्बर हुई लूट की वारदात का खुलासा कर वारदात कारित करने वाले तीन अभियुक्तों को दस्तयाब किया जाकर वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन मोटर साईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना
दिनांक 27.01.2025 को प्राथर्थीया श्रीमति केली देवी पत्नी मांगीलाल जाति बन्जारा साल पैशा मजदुरी निवासी नैनावती का बेरा सोजत सिटी तहसील सोजत सिटी जिला पाली ने एक टाईपसुदा रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि दिनांक 05.12.2024 सुबह करीब 08.00 एएम पर मजदुरी करने के लिए काका चौराहा सोजत सिटी पर मैं व श्रीमती कपुरीदेवी पत्नि जगदीश बजारा भाट व अन्य मजदुरी के साथ आई थी। काका चौराह सोजत से वक्त करीब 08.30 एएम पर एक मोटरसाईकल वाला हमारे पास आया व रेत्ती छानने के लिए बैंदडी पुलिस के पास जाने के मजदुरी के लिए कहा तब में व कपुरी दोनों अज्ञात व्यक्ति की मोटरसाईकिल पर बैठ कर रवाना हुई। रेन्दडी पुलिया आने के बाद मोटरसाईकिल पाला अज्ञात व्यक्ति हम दोनो नेशनल हाईवे नम्बर 162 के रोड से नाथल कुही से पहले कच्चे मार्ग पर अन्दर की तरफ करीब 1.5 किमी सुनसान जगह पर अग्रेजी बबूल की झाडियों में लेकर गया जहा पर झाडियो में छिपे वहा पर दो अन्य व्यक्ति भी थे जिनके मुह बाधे हुए थे तीनों ने मिलकर हम दोनों को घसीट कर और अन्दर की तरफ झाडियों में ले जाकर मेरे सोने की कठी, एक एन्ड्रोयड मोबाईल फोन, पैरो में पहनने छडा चांदी के बिछुडी दो चांदी की, नाक लॉग सीने की व पाकेट जिसने 500-600 रूपये थे व श्रीमती कपुरी के छडा चांदी का एक जोडी, कटी सोने की, कान का एक टॉपस सोने व पाकेट करीब 2000-2500 रूपये तीनो व्यक्ति जबरदस्ती लेकर चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर घटना के संबंध में प्रकरण संख्या 21 दिनांक 27.01. 2025 धारा 309 (6) बीएनएस 2023 पुलिरा थाना सोजत सिटी पर दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमान व माल की तलाश हेतु सार्थक प्रयास प्रारम्भ किये गये ।
विशेष टीम का गठन
मुल्जिम गिरफ्तारी प्रकरण की गंभीरता व हल्का क्षेत्र में हो रही संपति
संबधी वारदातों के मध्यनजर पुलिस थाना सोजसिटी पर देवीदान नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सोजतसिटी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में गहनता से जांच कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश व पतारसी के सार्थक प्रयास प्रारंभ किये गये। विशेष टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी माध्यम से घटना के संबध में जानकारी जुटाई जाकर जाकर अथक प्रयास कर संदिग्ध 1. श्री दिलीपसिंह पुत्र कालुसिंह उम्र 23 साल 2 उम्मेदसिंह पुत्र कालुसिंह निवासीयान काणूजा पुलिस थाना बर जिला ब्यावर 3. श्री लालसिह पुत्र श्री देवीसिह उम्र 28 साल निवासी आसन तिरोलिया झाला की चोकी भगवानपुरा पुलिस थाना बर जिला ब्यावर को दस्तयाब कर अनुसंधान किया गया तो उक्त तीनों द्वारा उक्त लूट की घटना को अजीम देना स्वीकार करने पर प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान से प्रकरण हाजा के अलावा थाना हाजा क्षेत्राधिकार में घटित अन्य संपति संबंधी अपराधों के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है।
गठित टीम
- श्री घेवरराम उ.नि. पुलिस थाना सोजतसिटी, 2. श्री सुनील कुमार 379 पुलिस थाना सोजतसिटी 3. श्री महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजत सिटी (विशेष भूमिका)3. श्री महिपाल कानि. 27 पुलिस थाना सोजतसिटी (विशेष भूमिका) 4. श्री किशोर कानि. 1326 पुलिस थाना सोजतसिटी 5. श्री नरेश कानि. 1662 पुलिस थाना सोजतसिटी 6. श्री लखाराम कानि. 367 पुलिस थाना सोजतसिटी 7. श्री दिनेश कानि. चालक 1559 पुलिस थाना सोजतसिटी