सईद कुरैशी सर्वसहमति से अध्यक्ष मनोनीत
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही
सोजत। मस्जिद वोपारियान सिपाहियान कमेटी के समाजसेवी, पार्षद प्रतिनिधि सईद कुरैशी सर्वसहमति से अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं वहीं मोहम्मद बशीर कंपाउंडर सेक्रेटरी व मोहम्मद रफीक सिपाही कैशियर नियुक्त हुए हैं।
कुरैशी के अध्यक्ष मनोनीत होने पर सभी वोपारियान सिपाहियान मौहल्ले वासियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
कुरैशी ने उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि में सदैव समाजोत्थान में तत्पर रहूँगा समाज ने जो मुझ पर भरोसा जताया है मैं हमेशा उनके भरोसे को कायम रखते हुए खरा उतरने प्रयास करूंगा।