✍️.वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत रोड केसरिया कंवर मन्दिर स्थल पर संगीत संध्या में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शास्त्रीय गायक डॉ. सौरव कुमार नाहर जी ने अपनी मधुर आवाज से राग बागेश्वरी की शुरुआत से उपस्थित सुधी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।इसी के साथ गायन की विधाओं को बताया, इनके साथ तबला वादन में प्रख्यात तबला वादक पं. पीयूष कुमार जी की अंगुलियों का जादू तबले पर अपनी छाप छोड़ गया।
इसके अलावा, इस संध्या को और भव्य बनाने में श्री गौरव कथक अपने शिष्यों के द्वारा कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कथक की पारंपरिक शैली और भाव-भंगिमा से संध्या ने एक अद्भुत सुरमयी रूप लिया डॉ. अभिशेखर शर्मा द्वारा बांसुरी वादन किया गया।पाली से पं. शांतिलाल जी के कई प्रतिभावान संगीत साधक शिष्यों ने तबला,पखावज,गायन प्रस्तुत किया।
शास्त्रीय संगीत प्रेमियों के लिए यह एक दुर्लभ अवसर रहा, जहां एक ही मंच पर कई नामचीन कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया गया। इस कार्यक्रम में संगीतप्रेमी, विद्वान, कला प्रेमी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।
संगीत वादन नृत्य का अनूठा समागम देखा गया।
यह कार्यक्रम न केवल शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार का एक मंच रहा, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाया गया। इस संगीतमयी संध्या में भाग लेकर भारतीय शास्त्रीय संगीत की मधुरता का आनंद लिया गया