सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा
पाली जिले के माली (सैनी) समाज की जिला स्तरीय आम बैठक पाली के माली समाज पंचायत भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में महात्मा फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सांखला मुख्य अतिथि रहे, जबकि पाली माली समाज पंचायत के अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने अध्यक्षता की। इस अवसर पर मांगीलाल कांटा चौटाला अध्यक्ष, नारायण लाल भाटी चौटाला अध्यक्ष, तथा सोजत के माली समाज प्रतिनिधि भंवरलाल पालरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में जिले के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने माली (सैनी) समाज जिला अध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। पाली माली समाज पंचायत अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने कहा कि समाज के उत्थान और समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर एक प्रभावी प्रतिनिधि का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष का पद समाज के आम नागरिकों की समस्याओं को जिला प्रशासन और शासन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मिश्री लाल सोलंकी ने कहा कि समाज के हर गांव में कोई न कोई समस्या होती है, जिसके समाधान के लिए जिला स्तर पर एक मजबूत नेतृत्व जरूरी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती बाबा फुले ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने समाज की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिनमें जयपुर में माली समाज भवन का निर्माण भी शामिल है। उन्होंने कहा कि पाली जिले के समाज को एक ऐसे अध्यक्ष की जरूरत है, जो समाज के हित में कार्य करे और समाज की उन्नति में योगदान दे।
तारा चन्द टाक सैनी निर्विरोध चुने गए जिलाध्यक्ष
बैठक में फुले जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती बाबा फुले ने तारा चन्द टाक सैनी (मेहंदी वाले) के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहमति जताई और तारा चन्द टाक सैनी को माली (सैनी) समाज पाली जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
नव-निर्वाचित जिलाध्यक्ष का संकल्प
अपनी नियुक्ति के बाद तारा चन्द टाक सैनी ने कहा कि समाज का विकास उनकी प्राथमिकता होगी और वे समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन श्याम पंवार, सचिव माली समाज पंचायत पाली ने किया।
बैठक में शामिल प्रमुख समाजसेवी एवं पदाधिकारी
इस अवसर पर मांगीलाल गहलोत (हेमावास), नारायण लाल भाटी (चौताला), रमेश सोलंकी (पाली), कूपा राम चौहान, जेठा राम चौहान, राजेंद्र गहलोत (हेमावास), मोहन लाल परिहार (खारची), घीसू परिहार (मारवाड़ जंक्शन), चेनाराम गहलोत (रोहट), शिव लाल (राणावास), किशोर अधिवक्ता (राणावास), दिनेश अधिवक्ता (सादड़ी), रमेश चन्द परिहार (अध्यक्ष महात्मा ज्योतिबा फुले संस्थान, पाली), मिश्री लाल सोलंकी (जिला अध्यक्ष, ज्योतिबा फुले संस्थान), महेश परिहार (अध्यक्ष युवा संगठन पाली माली समाज), विजयराज भाटी, विजय प्रकाश (पाली), राम चंद्र सोलंकी, लक्ष्मण राम पालरिया, पुखराज परिहार, देवा राम माली, राजेंद्र सांखला (सोजत रोड), भंवर लाल पालरिया, हरिकिशन चौहान, विप्लव टाक, धुला राम पालरिया, बीजा राम गहलोत, प्रेम चंद सोलंकी, प्रेम चंद परिहार, राकेश टाक, हरिकिशन गहलोत, तारा चन्द टाक (पाली), श्याम गहलोत (हेमावास), बाबू लाल पालरिया सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
समाज के उत्थान के लिए नई कार्यकारिणी सक्रिय भूमिका निभाएगी
पाली जिले में माली (सैनी) समाज के नए जिलाध्यक्ष तारा चन्द टाक सैनी के नेतृत्व में समाज के उत्थान, संगठनात्मक मजबूती और जनहित के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। समाज के विभिन्न संगठनों और पदाधिकारियों ने इस नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई और समाज की एकता और विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।