जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी देने के मामले में जयपुर पुलिस ने दौसा जेल में बंद चार आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। विधायकपुरी थाना पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया।
ये हैं आरोपी:
SHO बनवारी लाल मीना के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में –
- रिंकू उर्फ रण्डवा (28) – हरसौरा, अलवर
- शहजाद खान उर्फ साजिद (28) – उन्नाव, यूपी (फिलहाल झोटवाड़ा, जयपुर)
- जयनारायण (32) – दौसा
- राकेश जोशी (45) – दौसा
रिंकू और शहजाद पहले से पोक्सो के मामले में दौसा जेल में बंद थे। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरे कॉल के बाद चारों को गिरफ्तार कर दौसा जेल भेज दिया गया था।
1500 रुपए में जेल में पहुंचा सिमकार्ड
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सात दिन पहले दौसा सेंट्रल जेल में बंद रिंकू उर्फ रण्डवा ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर सीएम भजनलाल शर्मा को रात 12 बजे से पहले मारने की धमकी दी थी। कॉल करने के लिए सिमकार्ड आरोपी जयनारायण ने खरीदा था, जिसे कंपाउंडर राकेश जोशी ने 1500 रुपए में जेल के अंदर पहुंचाया।
पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि जेल के अंदर मोबाइल और सिमकार्ड कैसे पहुंचाए गए और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकता है।