*✍️ रिपोर्ट: *ओमप्रकाश बोराणा, वरिष्ठ पत्रकार, सोजत न्यूज़*
452 वोट पाकर NDA प्रत्याशी ने रचा इतिहास, INDIA गठबंधन के सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से दी मात
नई दिल्ली, सोजत न्यूज़
देश को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि INDIA गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिल सके। इस तरह राधाकृष्णन ने 152 वोटों के बड़े अंतर से विजय हासिल की।
कांग्रेस के दावे और वोटों का गणित
कांग्रेस ने दावा किया था कि INDIA गठबंधन के पास 315 सांसदों का समर्थन है, लेकिन नतीजे में उनके उम्मीदवार को अपेक्षा से 15 वोट कम मिले।
BRS (भारत राष्ट्र समिति) और BJD (बीजू जनता दल) ने चुनाव से दूरी बनाई।
राज्यसभा में BRS के 4 और BJD के 7 सांसद मौजूद हैं, जबकि लोकसभा में BJD के 12 सांसद भी हैं।
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के इकलौते सांसद ने भी पंजाब में बाढ़ की स्थिति का हवाला देते हुए मतदान से इनकार कर दिया।
धनखड़ का इस्तीफा बना वजह
उपराष्ट्रपति चुनाव का यह अचानक आयोजन जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के चलते हुआ। धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद छोड़ दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक होना था।
कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
तमिलनाडु से राजनीति की पृष्ठभूमि वाले राधाकृष्णन लंबे समय से भाजपा से जुड़े रहे हैं।
वे भाजपा के वरिष्ठ नेता और दो बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।
दक्षिण भारत में पार्टी संगठन को मजबूत करने का श्रेय भी उन्हें जाता है।
अब बतौर देश के 15वें उपराष्ट्रपति, वे राज्यसभा के सभापति की भूमिका निभाएंगे।
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस नतीजे ने संसद में सत्ता और विपक्ष के समीकरणों को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। NDA खेमे में जश्न का माहौल है, वहीं INDIA गठबंधन अपनी मतदान रणनीति और असंतोष की स्थिति को लेकर सवालों के घेरे में है।
452 वोट पाकर NDA प्रत सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति,452 वोट पाकर NDA प्रत्याशी ने रचा इतिहास, INDIA गठबंधन के सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से दी मात

Leave a comment
Leave a comment