मक्का मदीना उमराह पर जाने वाले जायरिनो का किया स्वागत
रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल समद राही


सोजत। मक्का-मदीना में उमराह पर जाने वाले जायरीनों का शबनम साहित्य समिति द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया। कुचेरा निवासी सिलावट अब्दुल खालिद और उनकी पत्नी सलमा बेगम उमराह पर जाने से पहले परिवारजनों से मिलने पहुंचे। सोजत पहुंचने पर शबनम साहित्य समिति के अध्यक्ष प्रबंध निदेशक अब्दुल समद राही व परिवार के लोगों ने उनका मुंह मिठाकर, मोतियों की मालाएं पहनाकर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।

साथ ही जायरीनों से मक्का-मदीने में पहुंचकर मुल्क में अमन-चैन, खुशहाली की दुआ करने की बात कही। इस अवसर पर रिहाना रानू, अब्दुल जावेद, मोहम्मद इम्तियाज़ राही, सीमा परवीन, अब्दुल मन्नान, मोहम्मद सेराज, नाजिया बानो, जायदा बानो, रिजवाना, फरीदा बानो, फैमिदा, मोहम्मद अलफेज, मोहम्मद उमैर अकशा, आयना आदि कई परिजन और गणमान्य लोग उपस्थित थे।