सोजत न्यूज़ वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा

सोजत: माली समाज धोलीवाड़ी का बास में गणपत सिंह पालरिया को सर्वसम्मति से समाज का चौधरी नियुक्त किया गया। इस महत्वपूर्ण निर्णय के बाद समाज में हर्ष और उत्साह का माहौल बना रहा। मौहल्ले वासियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ गणपत सिंह पालरिया का भव्य स्वागत किया।
गणपत सिंह पालरिया के सम्मान में साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया, जिसके बाद समाज के प्रमुख व्यक्तियों और गणमान्य नागरिकों ने जुलूस के रूप में उन्हें उनके निवास स्थान तक पहुंचाया। इस अवसर पर मोहनलाल काकू, भंवरलाल पालरिया, भैराराम पालरिया, हरिकिशन पालरिया, मोहनलाल परिहार, शंकर परिहार, गणपत गहलोत, प्रेमचंद चौहान, आत्माराम सांखला, पदमचंद टांक सहित अनेक समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सहयोग की अपील
निवास स्थान पर पहुंचने के बाद गणपत सिंह पालरिया ने सभी मौहल्ले वासियों का आभार व्यक्त किया और समाज के विकास व एकता के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने सामाजिक और धार्मिक कार्यों को मजबूती देने का संकल्प लिया और सभी को एकजुट होकर समाज की उन्नति के लिए कार्य करने का संदेश दिया।
इस आयोजन से माली समाज के लोगों में उत्साह और एकजुटता का भाव देखने को मिला। समाज के लोगों ने गणपत सिंह पालरिया को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में समाजहित में कार्य करने का विश्वास व्यक्त किया।