वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। शहर में होली का रंग अब पूरी तरह जमने लगा है। हर साल की तरह इस बार भी सोजत में होली का त्योहार पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। बाजारों में रंग-बिरंगी गुलाल और पिचकारियों से सजी दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही हैं। शहर में जगह जगह फागोत्सव की धूम है, जहां लोग फूलों से होली खेलते हैं और होली के पारंपरिक गीतों पर झूमते नजर आ रहे हैं।
शहर की गलियों और चौक चौराहो पर चंग की धमाकेदार थाप गूंज रही है, जिस पर युवा देर रात तक नाचते-गाते मस्ती में सराबोर हो रहे हैं। होलिका दहन की तैयारियां भी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ की जा रही हैं। धुलंडी के दिन रंगों की बौछार और उमंग का नज़ारा देखते ही बनता है।
शाम को निकलने वाली पारंपरिक गैरो का नजारा देखते ही बनता है जहाँ गैरीए तरह तरह कि रंग बिरंगी पारम्परिक पोशाकों मे सज धज कर पुरी उमंग और मस्ती मे नाचते हुए सोजत के ऐतिहासिक दुर्ग तक पहुंचते है, जहां गेर प्रतिनिधि और चौधरीयो सहित सभी भक्त मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना करते है । इस दौरान यहां दुर्ग और इसके आसपास भव्य मेले का आयोजन भी होता है, जहां शहरवासियों कि भारी भीड़ रहती है चाट पकोडी सहित बच्चों के खिलौनो कि कई दुकाने लगती है और आमजन इस मेले का भरपूर आनंद लेते है।
इसके बाद अगले दिन से शुरू होने वाले प्रसिद्ध सात दिवसीय शीतला माता मेले का पूरे शहर को बेसब्री से इंतजार रहता है। यह मेला हर साल हजारों श्रद्धालुओं को सोजत की संस्कृति और परंपराओं से जोड़ता है।
मेले मे जहाँ तरह तरह कि सैकड़ो दुकाने सहित कई तरह के झुले लगते है जहाँ सोजत सहित आस पास के सभी गाँवो से लोग मेले का आनंद लेने के साथ जम कर खरीददारी करते है और शितला माता मंदिर पहुँच कर पुजा अर्चना कर माँ शितला का आशिर्वाद लेते है।
सोजत अब पूरी तरह होली के रंग में रंग चुका है। चारों ओर खुशियों की बयार बह रही है, और रंगों का यह उत्सव हर दिल को उमंग उत्साह और उल्लास से भर रहा है।

