वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।
सोजत सिटी। जैतारणिया गेट के बाहर स्थित माली समाज भवन में माली समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं चारों मौहल्लो के चौधरियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में समाज के प्रबुद्ध जनों के अलावा घांची समाज, सीरवी समाज, प्रजापत समाज, मेवाड़ा समाज, पेंशनर समाज और भारत विकास परिषद के प्रतिनिधियों के द्वारा भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
समारोह में माली समाज अध्यक्ष चंपालाल सांखला, बड़ा बास चौधरी गोरधनलाल गेहलोत, पावटी का बास चौधरी ताराचंद सैनी, धोलीवाड़ी बास चौधरी गणपतसिंह पालरिया और नयापुरा चौधरी लुंबाराम सांखला का सम्मान किया गया।
स्वागत समारोह बड़ाबास के चौधरी गोरधनलाल गहलोत एवं धोलीवाड़ी चौधरी गणपतसिंह पालरिया द्वारा आयोजित कर समाज के पदाधिकारियों एवं स्वागत समारोह में पधारे अन्य समाज के अध्यक्षों एवं पंचगणों का स्वागत माला एवं साफा पहनाकर किया गया। आयोजन कर्ताओं द्वारा सभी का लड्डू प्रसाद से मुंह मीठा कराया गया। तत्पश्चात् समाजिक परम्परा के अनुसार समाज बंधुओं ने नवनिर्वाचित चौधरियों को अपने अपने मौहल्ले की हताई एवं घरो पर गैर नृत्य एवं ढोल नगाड़े के साथ पहुंचाया गया।
पाली जिला माली सैनी समाज अध्यक्ष ताराचन्द सैनी ने बताया कि इस अवसर पर माली समाज उपाध्यक्ष भोमाराम सोलंकी, मोहनलाल परिहार, देवीलाल सांखला, मोहनलाल टांक ‘काकू’, रतनलाल भाटी , मोहनलाल गहलोत, नारायणलाल परिहार,हिरासिंह सांखला, पदमचंद टांक,पन्नालाल, हीरालाल, गिरधारीलाल, धर्मीचंद, प्रकाश तंवर, कन्हैयालाल गेहलोत, सोहनलाल सांखला,ओम चौहान, मांगीलाल अटबड़ा, राजेंद्र सोलंकी,पन्नालाल बिलावास, हरिकिशन चौहान, कानाराम परिहार, भंवरलाल पालरिया, आत्माराम सांखला, सोहनलाल गहलोत सहित कई समाजबंधु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के उत्थान और प्रगति के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम के दौरान समाज के विकास और युवा पीढ़ी को आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा की गई। उपस्थित जनसमुदाय ने समाज की एकता और सहयोग को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

