अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। नगर पालिका सभागार में बुधवार को सोजत इन्फ्लुएंसर मीट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुंम, पूर्व अध्यक्ष मोहन लाल टाक (काकू), अधिशाषी अधिकारी पुरुषोत्तम पंवार, अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम एवं सहायक अभियंता विजय सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर दिनेश उज्जवल, पार्षद राकेश पंवार, स्वास्थ्य निरीक्षक पूनम चंद सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुंम ने कहा कि सोशल मीडिया आज समाज को जागरूक करने का सबसे सशक्त माध्यम है। इन्फ्लुएंसर्स की जिम्मेदारी है कि वे स्वच्छ भारत मिशन, हरित क्रांति और जनहितकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।
अधिशाषी अधिकारी पुरुषोत्तम पंवार ने बताया कि किसी भी योजना का लाभ तभी लोगों तक पहुंचेगा, जब उसमें जागरूकता और सहभागिता होगी। इसी उद्देश्य से इन्फ्लुएंसर मीट आयोजित की गई ताकि जनमानस तक संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचे।

इस अवसर पर पूर्व में जागरूकता अभियानों में सहयोग देने वाले इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित इन्फ्लुएंसर्स ने स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने का वचन दिया।
कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका की ओर से सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।