सोजत। प्रधानमंत्री अमृत योजना-2 के अंतर्गत शुक्रवार को वार्ड संख्या 29 स्थित सरकारी कर्मचारी कॉलोनी (अग्निशमन कार्यालय के पास, मोड़ भट्टा) में उच्च जलाशय (बड़ी पानी की टंकी) के भूमि पूजन एवं निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। शुभ मुहूर्त में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

अतिथियों की मौजूदगी ने बढ़ाई शोभा
इस मांगलिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शोभा चौहान व पूर्व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे पहुंचे। इनके अलावा नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम, मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तंवर, प्रधान धोबली देवी, जिला उपाध्यक्ष श्याम गहलोत, युवा मोर्चा प्रभारी प्रफुल्ल ओझा, चाड़वास मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह राजपुरोहित, जिला मंत्री महावीर अखावत, मंडल महामंत्री हीरालाल काठेड, मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र व्यास, पार्षद राकेश पवार, गणपत बोराणा सहित कई जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

जनसैलाब और उत्साह का माहौल
भूमि पूजन के समय पूरे क्षेत्र में धार्मिक और उत्साहपूर्ण वातावरण रहा। आमजन की बड़ी संख्या में मौजूदगी से समारोह विशेष बन गया। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि इस जलाशय के निर्माण से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु होगी और वर्षों पुरानी समस्या का समाधान मिलेगा।

अधिकारियों ने दी परियोजना की जानकारी
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता मोनू मीणा व कनिष्ठ अभियंता वर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने उच्च जलाशय परियोजना की रूपरेखा एवं इससे होने वाले लाभों पर जानकारी दी।

पार्षद ने जताया आभार
कार्यक्रम में पार्षद जोगेश कुमार लक्की जोशी ने सभी अतिथियों और क्षेत्रवासियों का आभार जताया। आयोजन में महेश सोनी, राजेंद्र शर्मा, साजिद जी, मदन सिंह, संतोष सिंह, गुलाब मालवीय, सोहन मालवीय, राजेंद्र सांखला, जितेंद्र व्यास, पारस मल सिंगाड़िया, जुगल किशोर श्रीमाली, विशन सिंह भाटी, रतन सिंह भाटी, लक्ष्मण सिंह, दोलाराम, मांगीलाल सोलंकी, जोरावर सिंह, रणजीत सिंह, दिलखुश गहलोत, रतन बंजारा, मुन्नालाल आचार्य, भवानी सिंह गाइड, रामजी रूप बारदान, मनीष जानू, महेश सेन, जितेंद्र सिंह, विशाल मालवीय, भरत सोलंकी, श्याम लोहार, आनंद लोहार, रतन माली, अमीर सिंह, अविराज सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।