अकरम खान की रिपोर्ट।
सोजत। शहर के पाली रोड स्थित मंच पर रविवार रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और आरती से हुआ। इसके बाद पूरा वातावरण बाबा श्याम और श्री सांवरिया सेठ के भजनों से गुंजायमान हो उठा।

भजन गायक गोकुल शर्मा (भीलवाड़ा) और महेश चौहान ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। “सेठा सेठा में मारो सेठ तो सांवरियो है…”, “हल्का में ना लेठ सांवरिया सेठ थारी माया ने…”, “सुन रे सांवरा मंडफिया वाला काली गाड़ी लानी है…” और “मेरे खाटू वाले श्याम आओ…” जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

भजनों की धुन पर भक्तजन भाव-विभोर होकर नृत्य करने लगे। मंच पर देर रात तक श्याम नाम की महफिल सजी रही और श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो गए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों की उपस्थिति रही। सोजत की बाल भजन गायिका प्रगति पुरुषवाणी ने अपनी मधुर और सुरीली आवाज में भजन प्रस्तुति देकर श्रोताओं की खूब तालियां और वाहवाही बटोरी।
पूरे पंडाल में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।