सोजत। आगामी 10 सितंबर 2025 को नगर पालिका सभागार में आयोजित होने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर मीट की तैयारियों के तहत रविवार को टी-शर्ट एवं बैनर का विमोचन किया गया।
विमोचन कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी पुरुषोत्तम पंवार, अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुम, सहायक अभियंता विजय सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक पूनमचंद, राजस्व निरीक्षक नागेंद्र सिंह एवं कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर दिनेश उज्जवल मौजूद रहे।
अधिकारियों ने कहा कि इन्फ्लूएंसर समाज में जागरूकता फैलाने और जनहित संदेशों को आमजन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आगामी मीट का उद्देश्य युवाओं को एक मंच पर लाकर सामाजिक व रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देना है।
ब्रांड एंबेसडर दिनेश उज्जवल ने युवाओं से आह्वान किया कि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का उपयोग केवल मनोरंजन तक सीमित न रखकर समाज और पर्यावरण हित में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए भी करें।