वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश बोराणा के साथ अकरम खान कि रिपोर्ट।



रींगस, सीकर: श्रद्धा और भक्ति की अनोखी मिसाल पेश करते हुए, हरियाणा के एक श्याम भक्त ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर श्री श्याम बाबा को 1.10 करोड़ रुपये मूल्य का सोने का मुकुट अर्पित किया। यह मुकुट 1 किलो 187 ग्राम सोने का बना हुआ है और रत्नों से जड़ा हुआ है।
मंदिर के सेवक कुशाल सिंह ने जानकारी दी कि यह भव्य मुकुट उस भक्त द्वारा अर्पित किया गया, जिसने कुछ समय पहले बाबा श्याम के दरबार में मनोकामना मांगी थी। जब उनकी इच्छा पूरी हुई, तो उन्होंने कृतज्ञता स्वरूप यह मुकुट भेंट किया।
इस अद्भुत भेंट के बाद श्याम बाबा के भक्तों में उत्साह और श्रद्धा की लहर दौड़ गई। मंदिर में दर्शन करने आए हजारों भक्तों ने इस पावन अवसर पर बाबा के दरबार में अपनी श्रद्धा प्रकट की।
रींगस स्थित खाटू श्याम मंदिर में पहले भी भक्तों द्वारा कई बहुमूल्य भेंटें अर्पित की जा चुकी हैं, लेकिन यह मुकुट हाल के वर्षों में दी गई सबसे बड़ी भेंटों में से एक माना जा रहा है।